‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ की सामने आई रिलीज डेट

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो से छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। वे ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा का यह शो जल्द ही ऑन एयर होगा। कुछ समय पहले ही शो का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिससे कपिल की वापसी की जानकारी मिली थी। अभी हाल ही में शो का दूसरा टीजर भी सामने आया है, जिसमें कपिल अपने घर की नौकरानी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शक शो के टीजर को देखने के बाद कपिल के शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं।कपिल के प्रोग्राम के इस नए प्रोमो में वह सुबह उठते हैं और अपनी काम वाली बाई से अखबार के लिए पूछते हैं | इस पर वह कहती है, 'अखबार में नो उधार, ऐसा पेपर वाला बोलके गया है'| फिर कपिल चाय मांगते हैं | इस पर वह कहती है. 'पहले का हिसाब दो, फिर दूध लो ऐसा दूधवाला बोल कर गया है' | कपिल टीवी चलाते हैं तो टीवी पर लिखा आता है, 'यह सुविधा आपकी आर्थिक स्थिति और बिल न भरने की वजह से बंद कर दी गई है | इस पर वह बोलती है, ऐसा केबल वाला बोल कर गया' | इसके बाद नौकरानी कहती है, 'कल से मैं भी नहीं आउंगी ' |गौरतलब है कि कपिल एक ब्रेक के बाद इस प्रोग्राम से छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं | यह छोटे पर्दे पर कपिल का तीसरा शो है | कपिल का सबसे पहला शो कलर्स पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के नाम से आया था लेकिन कुछ चैनल के साथ कुछ विवादों के बाद इस शो को बंद कर दिया गया था | इसके बाद कपिल का दूसरा शो सौनी चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' के नाम से शुरू हुआ था लेकिन पिछले साल कपिल की तबियत बिगड़ने के बाद उनके इस शो को बंद कर दिया गया था | इसके बाद अब यह कपिल का तीसरा शो है जो सौनी पर शुरू होने वाला है |
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...