इस गांव में हर आदमी की हैं तीन पत्नियां, वजह पढ़कर हो जाएंगे दंग!

गांव तो बहुत देखें होंगे, लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई से करीब 150 कि.मी दूर देंगंमल गांव जैसा गांव आपने शायद नहीं देखा होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस गांव में आखिर ऐसी क्या खास बात है। इस गांव की खास बात गांव की खास प्रथा है, जिसके बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते हों।
क्या है खास प्रथा-
इस गांव में हर पुरूष को तीन बार शादी करने की छूट है। तीन शादी का मतलब यह नहीं कि पहली व दूसरी पत्नी को तलाक दे देना या फिर मरने के बाद शादी करना। तीन शादी का मतलब एक पत्नी के रहते हुए भी दो अलग-अलग पत्नियों को शादी करके लाना और साथ रखना है। यकीन मानिए यह पत्नियां खुशी-खुशी साथ रहती भी हैं।
इसे भी पढ़ेः पहले अपने पति को दी तलाक फिर अपने सगे भाई से रचाई शादी, कुछ दिन बाद....
अब आप सोच रहे होंगे, यह कैसी प्रथा है। दरअसल इस प्रथा के पीछे एक खास कारण है।
तीन शादियों की है खास वजह-
गांव के प्रत्येक परिवार में तीन शादी की वजह है ‘पानी की कमी’। जी हां, इस गांव में पानी की काफी कमी है, गर्मियों के दौरान कुएं सूख जाते हैं पानी की मुसिबत कई गुना बढ़ जाती है। यह गांव अन्य गांव से काफी कटा हुआ है, इस वजह से भी यहां ज्यादा पानी के स्त्रोत नहीं है। यहां करीबन 15 लीटर पानी लाने के लिए मिलों चलकर जाना पड़ता है, जिसमें तकरीबन 12 घंटे का समय लगता है।
केवल पानी के लिए सारा समय दे देने से घर के अन्य कामों में बाधा पड़ती है। अंत घर के कामों में संतुलन बनाने के लिए और पानी भी लाने के लिए ही यहां के पुरूष तीन शादियां करते हैं। यहां का एक ही फंडा है ‘घर में जितने ज्यादा लोग उतना ज्यादा पानी’।