एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया कि वह बीजेपी के साथ हैं या शिवसेना के साथ?

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की | इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को विस्तार से महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के बारे में बताया | हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई | पवार से जब पूछा गया कि वह बीजेपी के साथ हैं या शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे? इस पर पवार ने कहा कि वह सभी के साथ हैं | पवार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है |
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान एनसीपी की तारीफ की, जिस पर शरद पवार ने सदन की डिग्निटी (गौरव) की बात बताकर कुछ भी कहने से मना कर दिया | इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने संजय राउत से बात की है | इस बातचीत के दौरान उन्होंने शिवसेना के 2 साल और बीजेपी के 3 साल मुख्यमंत्री रखने का प्रस्ताव रखा है | अठावले का दावा है कि अगर बीजेपी इसे मानती है तो शिवसेना भी इसपर राजी होने पर विचार कर सकती है |