बैंक अकाउंट में रातों-रात आए 25-25 हजार रु

रातों-रात 25 हजार रु. जमा हो जाएं तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? ऐसा ही माहौल पश्चिम बंगाल के पूर्ब बर्धमान जिले में हो रहा है जहां 150 से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 2 हजार से 24 हजार रुपये तक जमा हो गए है | बैंक प्रबंधन के माथों पर पसीना आ गया है कि रहस्यमय तरीके से ये पैसे कहां से आ रहे हैं | जितने भी लोगों को पैसे मिले हैं उनके खातों में 10 हजार या 25 हजार तक की रकम आई है | ये पैसे उन लोगों को मिले हैं जिनका खाता यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई में है | बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं | लोगों के खातों में ये पैसा NEFT के जरिये आ रहा है |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कटवा शाखा प्रबंधक धर्मदास मंडल ने बताया कि जो भी पैसे जमा हुए हैं वे सभी 1 जनवरी 2019 को जमा हुए हैं | पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी जैसे कई इलाकों में लोगों के बैंक खातों में पैसे जमा हो चुके हैं | हैरानी की बात ये है कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि 2-2 बार हुआ है |