करोड़ों पैसों की हेरा फेरी में फसा सरकारी बैंक PNB,शेयर में पड़ा 7% का असर

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है| पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है| इस फ्रॉड का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है| बैंक ने इस फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज को देते हुए कहा, 'मुंबई के एक ब्रांच से 10,000 करोड़ का फ्रॉड ट्रांजेक्शन करके कुछ खातों को फायदा पहुंचाया जा रहा था। इन लेन-देन के आधार पर, अन्य बैंकों में विदेशों में इन ग्राहकों के खातों में पैसा बढ़ा है।' बैंक ने आगे कहा 'मामले की जांच एवं दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क किया गया है। बैंक स्वच्छ और पारदर्शी बैंकिंग के लिए प्रतिबद्ध है।' नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 5.7% तक और एनएसई पर 152.45 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया, बैंक ने धोखाधड़ी लेनदेन के बारे में जानकारी दी। सुबह 10:49 बजे, नेशनल स्टॉक पर तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता के शेयरों में दिन का निम्नतम स्तर 152.55 अंक था।