आयुष्मान भारत योजना का लाभ रेलवे में भी
medhaj news 25 Jan 19 , 06:01:39 Business & Economy

अब रेलवे के हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत स्कीम के तहत इलाज हो सकेगा। आयुष्मान भारत स्कीम को चलाने वाली एजेंसी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। इसके अलावा नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हॉस्पिटल में भी इलाज हो सकेगा।सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की थी। इसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं। इसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोग दायरे में है।रेलवे के सभी 16 जोन में स्थित हॉस्पिटलों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।