प्रशांत किशोर का कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं

नई दिल्ली,
जिस पार्टी को सत्ता से बे-दखल किया था, मौजूदा समय में उसी पार्टी को दोबारा सत्ता तक पहुंचाने की रणनीति प्रशांत किशोर बना रहे है। प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए यूपी और पंजाब में होने विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार कर रहे है। हालांकि उनका पार्टी नेताओं से मतभेद भी किसी से छिपा नहीं है। लेकिन प्रशांत किशोर ने इन खबरों को खारिज़ करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात मेरे और पार्टी के बीच में नहीं है।
बताया जा रहा है कि प्रंशात के पार्टी में बढ़ते कद से कांग्रेस नेताओं में सुगबुगाहट का दौर शुरु हो गया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में प्रशांत किशोर द्वारा यूपी चुनाव में नए चेहरे को लाने की रणनीति पर भी असमंज बरकरार है।
प्रशांत किशोर की टीम ने यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गाधी के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी के नेताओं के समक्ष रखा। लेकिन वरिष्ठ नेता अबतक इस प्रस्ताव पर अपना मन नहीं बना सके।
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...