आज 12 बजे होगा पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाला था लेकिन तारिख का ऐलान नहीं किया गया था | आज दोपहर 12 बजे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव होगा | 12 बजे चुनाव तरीख का ऐलान किया जएगा |
इन तीन राज्यों का होगा चुनाव की तर्रेख का ऐलान
चुनाव आयोग आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव की तारिख तय करेगी | तरीख की घोषणा 12 बजे के बाद विधानसभा में होगी | आयोग ने हाल ही में इस मुद्दे पर बैठक की थी | दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है | बता दें, चुनाव से पहले आयोग ने सभी औपचारिक कवायद पूरी कर ली है. इसमें अधिकारियों के साथ बैठक से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधियों से सलाह मशवरा भी किया जा चुका है |
मेघालय में कांग्रेस की सरकार है, त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्ता में हैं और वहीं नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है और उसे बीजेपी का समर्थन हासिल है
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...