26 अप्रैल को होगा युपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटों के चुनाव के लिए सूबे के राजनीतिक दल नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं। एक तरफ तो समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी जीत के लिए नयी रणनीति बना रही हैं, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर उच्च सदन में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रयास करेगी।उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी 10 में से नौ सीटें जीत कर उत्साह में है और अपने सहयोगियों की बदौलत विधनपरिषद के चुनाव में भी मजबूत स्थिति में है| उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के बयान के अनुसार प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा| मौजूदा समय में 100 सदस्यों वाली विधानपरिषद में बीजेपी के 13 सदस्य, समाजवादी पार्टी के 61 सदस्य, बीएसपी के नौ, कांग्रेस के दो, आरएलडी का एक और 12 अन्य और दो सीटें खाली हैं| पांच मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 विधानपरिषद सदस्य रिटायर होंगे. विधानपरिषद की 12 सीटें 5 मई को खाली हो रही हैं| जबकि एक सीट पहले से ही खाली है| इनमें बीजेपी से महेंद्र कुमार सिंह और मोहसिन रजा, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, नरेश उत्तम, राजेंद्र चौधरी, मधु गुप्ता, रामसकल गुर्जर, विजय यादव, उमर अली खान, बहुजन समाज पार्टी से विजय प्रताप, सुनील कुमार चित्तौड़ और राष्ट्रीय लोकदल से चौधरी मुश्ताक शामिल हैं| खाली सीट अंबिका चौधरी की है जिन्होंने एसपी से बीएसपी में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था|
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...