जल्द DON 3 मूवी में नजर आएंगे शाहरुख खान

हाल ही में फिल्म गली बॉय के लॉन्च पर फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि जल्द ही वह बहुत बड़ी घोषणा करने वाले है। ऐसे में हर कोई उम्मीद लगाने लगा कि वह जल्द ही डॉन सीरीज की अगली कड़ी बनाने वाली है। इसके अलावा शाहरुख राकेश शर्मा की बायोपिक यानि की सारे जहां से अच्छा में नजर आने वाले है। अगर आप किंग खान की इन दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपको हम जो खबर अब बताने रहे है उसे जानने के बाद आपके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।
दरअसल एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक खबर के मुताबिक शाहरुख ने डॉन 3 के लिए सारे जहां से अच्छा से मुंह मोड़ लिया है। राकेश शर्मा के रोल में शाहरुख खान का चयन किया गया है | शाहरुख के पहले काफी समय तक आमिर खान के नाम की चर्चा थी | नई रिपोर्ट्स से ये सामने आया है कि शाहरुख खान भी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं | शाहरुख की बात करें तो साल 2018 उनके लिए बुरा रहा | उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही | लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते शाहरुख का करियर ढलान पर आ गया है | उन्हें एक बड़े हिट की तलाश है | वहीं डॉन सीरीज की उनकी दोनों फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था | इसे देखते हुए शाहरुख फरहान अख्तर के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बारे में सोच सकते हैं |