सितारों के इस ट्रैडिशनल लुक को देख , आप भी रहे जायेंगे दंग

गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेशोत्सव का कार्यक्रम रखा गया | जिसमें शिरकत करने बॉलीवुड, खेल और राजनीति की दिग्गज हस्तियां पहुंची थीं | गणेश उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में पहुंचे मेहमान ट्रैडिशनल लुक में नजर आएं | वहीं एक्ट्रेसेस का एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक देखने को मिला |
सलमान खान ब्लैक कुर्ते पायजामे में कटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे | शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी संग एंट्री की | दंगल गर्ल्स फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा | मुकेश अंबानी नेता उद्धव ठाकरे का स्वागत करते हुए |रेखा और जैकी का अनोखा अंदाज देखने को मिला | इस दौरान मुकेश अंबानी की वाइफ अनीता अंबानी ने महरून कलर के लहंगे के साथ चोकर नेकपीस पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर मुकेश के घर आरती करने कपूर बहनें करीना और करिश्मा भी पहुंची। इस दौरान दोनों बहनों ने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के डिजायन किए हुए सलवार कुर्ता पहना।करीना कपूर यैलो कलर के शार्ट कुर्ता के साथ सरारा और पिंक कलर के दुप्ट्टे में नजर आईं। करीना के ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन बहुत शानदार लग रहा था। वहीं करिश्मा येलो कलर के चूड़ीदार सलवान में नजर आईं।
मुकेश अंबानी के घर गणपति पूजा में सचिन तेंदुलर पत्नी अंजली और बेटे के साथ पहुंचे। सचिन ने इस दौरान ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ क्रीम चूडीदार पायजामा पहना था।
बात करें अंजली की तो उन्होंने ग्रीन-ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी।लाइट मेकअप के साथ खुले बालों में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।हर इवेंट की तरह रेखा खूबसूरत साड़ी में लिपटी नजर आईं। ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
ये भी पढ़े - अब रोबोट्स बताएंगे आप पर कौन सी ड्रेस सबसे ज्यादा जंचेगी
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...