बजट से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Budget से पहले 30 January को एक सर्वदलीय बैठक की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता PM Narendra Modi करेंगे। संसद के Budget session से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है। बता दें देश के Finance Minister द्वारा एक फरवरी को देश का Budget पेश किया जाता है। Corona virus के चलते ये सर्वदलीय बैठक video conferencing के जरिए होगी। इसके अलावा NDA यानि कि National Democratic Alliance भी 30 January को बैठक करेगा। NDA की बैठक भी 30 January को Budget सत्र से पहले आयोजित की जाएगी। इस बैठक में Bharatiya Janata Party समेत दूसरे पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
Lok Sabha Secretariat के बयान के अनुसार, दो हिस्सों में चलने वाला Budget session आठ अप्रैल तक चलेगा। Budget session का पहला चरण 29 January से शुरू होगा और 15 February तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 March से 8 April तक चलेगा। केंद्रीय बजट 1 february को पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जाएगा। संसद की स्थायी समिति को विभिन्न Ministries / Departments की अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिये 15 February को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा और 8 March से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी।
पिछले monsoon session की तरह इस बार भी संसद के दोनों सदनों की बैठक अलग अलग पालियों में होगी। Rajya Sabha दोपहर तब बैठेगी जबकि Lok Sabha की बैठक शाम चार बजे से नौ बजे तक होगी। COVID-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य उपायों के तहत यह कदम उठाया गया है। Budget session में Question Hour होगा। पिछले सत्र में दोनों सदन 4-4 घंटे चली थी ऐसे में समय की कमी के कारण Question Hour नहीं हो सकता था। संसद के Budget session के दौरान COVID-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
Prime Minister Narendra Modi to chair an all-party meeting, that has been called on 30th January ahead of Budget Session of the Parliament. The meeting will be held via video-conferencing. pic.twitter.com/TuozDSOhXz
— ANI (@ANI) January 20, 2021