अवार्ड के बाद घूस में फॅसे
Medhajnews 28 Jan 19 , 06:01:39 Governance

अल्मोड़ा उत्तराखंड, के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को रिश्वत लेने के आरोप में उनके पद से हटा दिया है, जबकि उनको गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने अवार्ड से नवाजा था। उसके कुछ घण्टे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के आदेश पर हटाये गये। इनके ऊपर शिक्षकों की नियुक्ति में लाखों रुपया लेने का आरोप है। जब सोनी अवार्ड ले रहे थे तब उनके हटाने का आदेश टाइप हों रहा था। छुट्टी के बाबजूद सचिव ने आदेश साइन किया, अब सोनी को शिक्षा निदेशालय में अटेच है:--arya