AIADMK की कमान अम्मा के बाद संभालेंगी शशिकला, बनाया जा सकता है पार्टी महासचिव

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान किसके हाथ में होगी कौन इसका प्रबल दावेदार होगा.. इन सवालों पर अभी तक प्रश्नचिन्ह् लगा हुआ था। हालांकि, अब इस सवाल के जवाब से धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- आमिर की पत्नी ने लगाए आरोप, ससुरालवाले गैर-इस्लामी बोलकर पीटते हैं!
संकेत मिल रहे हैं कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कड़गम (AIADMK) पार्टी की कमान जयललिता की करीबी रहीं शशिकला नटराजन के हाथों में दिया जा सकता है। उन्हें पार्टी का महासचवि बनाया जा सकता है। पार्टी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टी की है।
बताया जा रहा है कि AIADMK कई जिला यूनिस्टस ने प्रस्ताव पास करके शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रटरी बनाए जाने की बात कही है। वहीं कुछ संगठनों के नेताओं ने भी शशिकला से मुलाकात कर उन्हें यह पद संभालने की गुजारिश की है।
इसे भी पढ़ें- फोर्ब्स की टॉप 10 पावरफुल लोगों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी को यहां मिली जगह...