मूवी Luka Chuppi का first poster रिलीज़ , कल आएगा फिल्म का ट्रेलर

लुका छिपी फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कृति सेनन हैं | कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी भी दी है | पोस्टर रिलीज के साथ ही उन्होंने बताया फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को लॉन्च होगा | फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके कार्तिक आर्यन अब 'लुका छिपी' में नजर आने वाले हैं | कार्तिक ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्टर साझा किया है | फिल्म में वो एक लोकल रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं | इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है | फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी |
1 मार्च को ही सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर स्टारर ''सोनचिड़िया" भी रिलीज होगी | वैसे अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोनचिड़िया पहले 1 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की डेट को खिसका दिया गया | बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में क्लैश देखने को मिलेगा |