अमित शाह को स्वान फ्लू, भर्ती हुये

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू एम्स अस्पताल में है भर्ती उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है उन्होंने बताया की किसी कारणवश उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है वह आगे कहते हैं कि मेरे प्रशंसकों की दुआएं मेरे साथ है और मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है |
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीमार होने का सबसे बड़ा असर पश्चिम बंगाल में 20 जनवरी से शुरू होने वाले पार्टी के अभियान पर पड़ सकता है | सुप्रीम कोर्ट से राज्य में रथयात्रा निकालने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 5 रैलियों का खाका तैयार किया है | जिसमें पहली जनसभा मालदा जिले में 20 जनवरी को होनी थी | इसके बाद 21 जनवरी को 2 रैलियां बीरभूम और पश्चिम मिदनापुर में होनी थीं | वहीं 22 जनवरी को 2 अन्य जनसभाएं दक्षिण 24 परगना और नादिया जिले में तय थी | इसके अलावा 8 फरवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जनसभा की योजना भी बनाई गई है | जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं | ऐसे में अपने कप्तान के बिना बीजेपी की बंगाल इकाई के मनोबल पर इसका सीधा असर पड़ सकता है |