योगी सरकार ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक मूवी को दिया बड़ा तोहफा
Medhajnews 30 Jan 19 , 06:01:39 Governance

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाॅलीवुड की ब्लाॅक बस्टर मूवी उरी को टैक्स फ्री दिखाने का फैसला लिया है। दरअसल इलाहाबाद में एक कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई थी और फिल्म को जीएसटी फ्री करने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते वक्त सीएम योगी ने कहा | ये फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है, इसलिए कैबिनेट ने ये फैसला लिया है इसे पूरे राज्य में कर मुक्त कर दिया जाएगा।
ये फिल्म देश के गौरव और देश भक्ति को बढ़ावा देती है ये फिल्म भारत की नई पीढ़ी और देश के सभी सिविलियंस को देखनी चाहिए। अब तक कर चुकी इतनी कमाईविकी कौशल की फिल्म उरी का बाॅक्स आॅफिस जलवा अभी भी जारी है। फिल्म महज 10 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। वहीं बीते हफ्ते दो बड़ी फिल्मों मणिकर्णिका और ठाकरे की रिलीज का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। |