क्यूट ‘कुत्ते बू की मौत, 1 करोड़ 60 लाख से अधिक यूजर्स करते है फॉलो
Medhaj News 23 Jan 19 , 06:01:39 India

दुनिया के सबसे क्यूट ‘कुत्ते बू की मौत हो गई है। 12 साल का पॉमेरियन कुत्ता बू अपने सबसे प्यार दोस्त ‘बडी’ की मौत के बाद से दिल से संबंधित दिक्कतों से जूझ रहा था। बू को उसके फेसबुक पेज पर एक करोड़ 60 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।
बू के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उसके मालिकों ने लिखा है कि हमें लगता है कि जब बडी ने इस दुनिया को छोड़ा तो बू का दिल वाकई टूट गया था। बू और उसका दोस्त बडी करीब 11 सालों तक साथ रहे। बडी की 2017 में 14 साल की उम्र में मौत हो गई थी। बू के मालिकों ने बताया है कि उसकी मौत शनिवार को रात में नींद के दौरान हो गई थी। बू के मौत की खबर से उसके फैन्स के दिल भी टूट गए हैं। बू के मालिकों ने आगे लिखा है कि वह उसे 2006 में अपने घर लाए थे।