भारत की पहली टेस्ट जीत 8 फरवरी 1952

1932 में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने 20 साल बाद 8 फरवरी 1952 को अपना पहला टेस्ट जीता था वो भी उसके खिलाफ जिसने हम पर हुकूमत की यानी इंग्लैंड, उस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा था और विंडीज़ अपना खेल निखार रहा था या ये कहे वो भी इस ग्रुप में आ चुका था। भारतीय टीम इससे पहले केवल 24 मैच ही खेली थी, यह मैच मद्रास जो अब चेन्नई है में खेला जा रहा था |
इंग्लैंड 1-0 से आगे था, विजय हजारे कैप्टन थे, अगर भारत हारता तो ये उसकी 7वी सीरीज होती हारने की। धीमी विकेट थी गेंद नीचे रह रही थी, इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बैटिंग शुरू की थी, बीनू मांकड़ ने 55 रन देकर 8 विकेट लिये और इंग्लैंड 266 पर आउट हो चुका था । भारत की तरफ से पाली उमरीगर ने 130 और पंकज राय ने 111 की पारी खेली थी भारत का स्कोर 457 रन 9 विकेट पर था, पंकज ने 15 चौके लगाये भारत की तरफ से , भारत ने 3 रन प्रति ओवर बनाये जो बहुत तेज माना जाता था उस समय,दत्तू फाड़कर ने 61 रन बनाये थे। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड 183 रन ऑयर आउट हुआ, बीनू मांकड़ ने फिर नाक में दम किया और 4 विकेट लिए उनका साथ गुलाम अहमद ने भी दिया और 4 विकेट लिये।-------------ArYa