महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ गई

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिंद दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ गई हैं | मंगलवार सुबह उन्होंने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर नमन किया और जंतर मंतर पर अपना आंदोलन शुरू कर दिया | स्वाति मालीवाल की मुख्य मांग है बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फांसी देने के कानून को लागू किया जाए और व्यवस्था को दुरुस्त और जिम्मेदार बनाया जाए |
स्वाति मालीवाल ने कहा - हम प्रधानमंत्री जी से मांग कर रहे हैं कि छोटे बच्चों के बलात्कारियों को या महिला से बलात्कार करने वाले को सख्त से सख्त सजा हो | देश में कानून हैं लेकिन लागू नहीं हो रहे | लागू इसलिए नहीं हो रहे क्योंकि ना तो पुलिस के संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं, ना ही पुलिस की जवाबदेही तय की जा रही है और ना ही फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जा रहे हैं | पिछली बार मैंने जब अनशन किया था तब मुझे आश्वासन दिया गया था लेकिन वह आज तक लागू नहीं हुआ | इसलिए इस बार जब तक अपनी आंखों के सामने लागू होता हुआ नहीं देखूंगी तब तक अनशन से नहीं उठूंगी चाहे जान चली जाए |