ई-सुविधा केंद्रों पर शाम छह बजे तक ही जमा होगा बिल

ई-सुविधा का फायदा उठा रहे लोगों को अब समय सीमा का पालन भी करना होगा | नियमों का पालन ना कर रहे प्राइवेट बैंकों पर अब एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक ने शिकंजा कसा है | आरबीआई ने सभी बैंकों को कैशवैन चलाने व धनराशि जमा करने के लिए रात 9:00 बजे तक की ही मोहलत दी है आरबीआई सुरक्षा कारणों पर यह निर्देश पहले भी बैंकों को दे चुकी है आरबीआई के निर्देश का पालन करने के लिए बिजली विभाग की ई-सुविधा केंद्रों ने संजीदगी दिखाई है
शहर में चल रहे 64 ई-सुविधा वाले केंद्रों पर अब शाम 6:00 बजे तक ही धनराशि जमा की जाएगी ई-सुविधा के प्रदेश संयोजक कुमार प्रशांत ने बताया की आरबीआई के निर्देश हमें मिले हैं | उन्होंने बताया कि आरबीआई के निर्देश के बाद अब शाम 6:00 बजे के बाद कैसे से बिल जमा नहीं होगा 6:00 बजे के बाद डेबिट,क्रेडिट कार्ड से बिजली का बिल जमा होता रहेगा |