कुंभ तीर्थयात्रियों से भरी नौका डूबी

कुंभ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुम्भ मेला क्षेत्र के संगम में यात्रियों से भरी एक नाव गंगा में डूब गई। हालांकि तुरंत ही सभी यात्रियों को बचा लिया गया। नाव में कुल 11 यात्री सवार थे जिसमें तीन महिलाएं और आठ पुरुष शामिल थे। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि दुर्घटना घटित होते ही आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम और गोताखोर सक्रिय हो गए और सभी 11 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
खबरों के मुताबिक, उथले पानी की वजह से नाव नदी के तट में फंस गई और असंतुलित होकर पलट गई। गंगा स्नान के लिए आए नौका यात्री दिल्ली, फतेहपुर आदि जगहों के थे। इससे पहले अर्द्धकुंभ (Kumbh 2019) में 14 जनवरी, 2019 की सुबह दिगंबर अखाड़े में स्थित टेंटों में भीषण आग लग गई थी जिसमें करीब दर्जनभर टेंट जलकर राख हो गए थे। आग कुंभ के सेक्टर 16 इलाके में लगी यहां एलपीजी सिलेंडर में रिसाव हो गया जिस वजह से सिलेंडर फट गया था। इस हादसे में भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ था।