धाकड़ से दिव्या दत्ता का फर्स्ट लुक आउट

Bollywood actress Kangana Ranaut अपनी फिल्म Dhaakad को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म Dhaakad थिएटर में 1 October 2021 को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म से Divya Dutta का लुक सामने आ गया है। Divya Dutta फिल्म में Villain के रोल में हैं। पोस्टर में Divya Dutta साड़ी के साथ हाथों में कड़े और आलता लगाए दिख रही हैं। उनका लुक काफी Dangerous नजर आ रहा है। Divya Dutta के माथे पर बिंदी और काफी डार्क लुक देखा जा सकते हैं। Divya Dutta ने पोस्टर share करते हुए लिखा- ये बेहद ही Dangerous है और आपको अंदाजा भी नहीं है कि ये और कितनी Dangerous हो सकती है। मैं फिल्म Dhaakad से अपना एक नया किरदार पेश कर रही हूं, जिसका नाम है Rohini, फिल्म Dhaakad 1October 2021 को रिलीज होगी।
She looks menacing, but that doesn't even describe how evil she can be! presenting my look as Rohini for #Dhaakad, arriving in cinemas on 1st October 2021. @KanganaTeam @DeepakMukut @RazyGhai #sohelmaklai @AsylumFilms @rampalarjun @DhaakadTheMovie @CastingChhabra @writish pic.twitter.com/chfbTuAJNt
— Divya Dutta (@divyadutta25) January 20, 2021
Dhaakad में Kangana लीड रोल में हैं। Spy-action फिल्म में Kangana Ranaut एक स्पेशल एजेंट Agni के रोल में दिखेंगी। Divya Dutta से पहले Kangana का भी लुक आउट हो चुका है। फिल्म के पोस्टर में आप Kangana को हाथ में तलवार लिए बैठे देख सकते हैं। उनके Background में लाशों के ढेर लगा हुआ है, जिससे पता चलता है कि Kangana का किरदार काफी दमदार होने वाला है। हम Kangana के लुक से अंदाजा लगा सकते हैं। उनके Fans को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आएगी। Kangana के बाद फिल्म से Arjun Rampal का भी लुक सामने आया था। बता दें फिल्म में Arjun Rampal विलेन के रोल में नजर आएंगे। आप उनके पोस्टर में देख सकते हैं Arjun Rampal ने लेदर जैकेट, ब्लैक शेड्स और हैट लगाई हुई है। उनका लुक पोस्टर में काफी डार्क है। Arjun Rampal के शरीर पर आप टैटू भी देख सकते हैं। फर्स्ट लुक आउट होने पर Arjun Rampal ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था - बूम, बुराई का एक नया नाम है- Rudraveer! सुपर excited हूं इस रोल को निभाने के लिए, जो कि एक समय में खतरनाक, घातक और शांत होगा। Dhaakad 1October 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में Arjun Rampal के किरदार का नाम Rudraveer होगा। बता दें कि Dhaakad को Sohail Maklai प्रोड्यूस कर रहे हैं। Rajnish Ghai इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को विश्व स्तर का बनाने के लिए इसमें जाने-माने International डीओपी Tetsuo Nagata को जोड़ा गया है। Kangana Ranaut, Dhaakad के अलावा फिल्म Tejas में भी काम कर रही हैं, जिसमें वो Air Force की अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी।