राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग

अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त है। आपको बता दे कि इस समय फिल्म बच्चन पांडे की शूट राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। इस फिल्म के सैट से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपने कैरेक्टर के लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि अक्षय कुमार नचना हवेली के गेट से बाहर निकलते हैं और अपनी कार की तरफ जाते हैं। इस दौरान अक्षय कुमार ने ब्राउन जैकेट पहनी थी। वही पर एक क्रू मेंबर पीपीई किट पहने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने के लिए कहते हैं।
VIDEO- @akshaykumar sir spotted on #BachchanPandey sets at Nachna Haveli in jaisalmer yesterday ! pic.twitter.com/SzM0If7Lkz
— Akshay Kumar FG (@AKFansGroup) January 14, 2021
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे का एक लुक शेयर किया था। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था - न्यू ईयर, पुराना एसोसिएशन, बच्चन पांडे की शूटिंग शूरू, साजिद नाडियाडवाला के साथ मेरी 10वीं फिल्म। उम्मीद है कि आगे भी होती रहेगी। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है। बताइए मेरा लुक कैसा लगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन लीड रोल कर रही है। कृति सैनन इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट की भूमिका में है, और अक्षय कुमार गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सैनन के अलावा अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास और भी फिल्में लाइन में है। जिसमें अतरंगी रे, रामसेतू और बेल बॉटम जैसी फिल्में शामिल हैं।