जियो का अपने ग्राहकों को तोहफा, भारत में पेश किया ‘पोकेमॉन गो’ गेम!

2016 में पूरी दुनिमा में एक गेम ने खलबली मचा दी थी, जिसका नाम है ‘पोकेमॉन गो’! सोशल मीडिया साइट्स पर इस गेम के प्रति दुनियाभर के युवाओं में दिवानगी देखने को मिली थी। अब आखिरकार यह गेम भारत में भी उपलब्ध हो गया है।
भारत में खलबली मचाने वाले नेटवर्क रिलायंस ‘जियो’ ने इसे पेश किया है।
जियो ने अपने बयान में कहा है कि इस गेम के लिए उन्होंने खास पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवल्पर जापानी कंपनी ‘नियांटिक इंक’ से साझेदारी की है। जियो व नियांटिक दोनों कंपनी मिलकर पोकेमोन गो को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए काम करेगी वो भी केवल भारतीयों के लिए।
14 दिसंबर यानी आज से सभी जियो यूजर्स रिलायंस डिजिटल स्टोर व जियो के प्ले स्टोर से पोकेमोन गो का ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 31 मार्च 2017 तक कोई भी डेटा चार्ज आपसे नहीं लिया जाएगा।