एयरसेल लाया फ्री कॉलिंग का शानदार ऑफर... जानिए क्या है प्लान
मेधज न्यूज 15 Dec 16,12:47:11 Science & Technology

जियो के 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग व डेटा के ऑफर को टक्कर देने के लिए अब अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियां सस्ते व शानदार ऑफर लेकर आ रही है। आइडिया, एयरटेल व वोडाफोन के बाद अब एयरसेल सबसे सस्ता ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है।
एयरसेल का यह ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
क्या है ऑफर प्लान-
14 रुपए में आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा, जिसकी वेलिडिटी केवल 1 दिन है। वहीं इसका दूसरे प्लान के मुताबिक 249 रुपए में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा, जिसकी वेलिडिटी 28 दिन होगी।
बता दें, यह कॉलिंग ऑफर STD व लोकल दोनों पर यह सुविधा मिलेगी।