ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटने के बाद, लग्जरी कार के मालिक सिराज

Australia Tour से लौटने के बाद Mohammed Siraj का उनके गृह नगर में जमकर स्वागत हुआ। वो अपने परिवार से मिलकर काफी खुश नजर आए लेकिन मरहूम पिता को याद कर इमोशनल भी हो गए। Hyderabad लौटने पर वो सबसे पहले अपने अब्बू की क्रब पर पहुंचे और फातेहा पढ़ा। Border-Gavaskar Trophy जीतने की खुशी में तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने अपने लिए BMW Car खरीदी है। सिराज ने अपने Instagram story पर अपनी New luxury कार का Video share किया है, साथ ही कैप्शन लिखा है - Alhamdulillah जिसका मतलब है - तमाम तारीफें अल्लाह के लिए है।
Australia Tour पर Mohammed Siraj ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था। Jasprit Bumrah की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारतीय Bowling अटैक की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और series में कुल 13 विकेट हासिल किए। Ravi Shastri ने ट्वीट करते हुए लिखा - Bowling अटैक की जिम्मेदारी सिराज ने जिस तरह से निभाई, उस लिहाज से वह Australia Tour पर भारत के लिए खोज हैं। सिराज ने पिता को खोया, नस्लीय अपशब्दों का सामना किया, लेकिन इन सबके बावजूद वह टीम की धुरी बने रहे।
Find of the tour for shoring up the bowling attack the way he did - Mohd Siraj. He fought through personal loss, racial remarks and channelised them to find home in the team huddle pic.twitter.com/qkzpXgqQiX
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 22, 2021