लैंगर ने की टीम इंडिया की तारीफ

Team India ने सभी को चौंकाते हुए Australia की धरती पर एक बार फिर Border gavaskar trophy जीत ली है। इस series से पहले किसी को ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी, लेकिन नतीजा ऐसा रहा जो सदियों तक याद रखा जाएगा। Australia के कोच Langer भी भारत के प्रदर्शन से हैरान हैं। Fitness समस्याओं से जूझती युवा भारतीय टीम से टेस्ट series हारने से दुखी आस्ट्रेलियाई कोच Justin Langer ने कहा कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि Team India को कभी भी कमतर नहीं आंकना चाहिए। भारत ने चौथे टेस्ट के साथ series 2-1 से जीती। Langer ने कहा - यह बेहतरीन टेस्ट series थी। आखिर में एक हारता है और एक जीतता है। आज टेस्ट क्रिकेट जीता है। हमें ये हार लंबे समय तक परेशान करेगी। Team India को पूरा श्रेय जाता है। हमने इससे सबक सीखा है।
Langer ने आगे कहा - पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा ये कि Indians को कभी कमतर नहीं आंकना। India की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी Playing XI में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे। एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारत की वापसी शानदार थी, खासकर Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऐसा हुआ है। Team India की जितनी तारीफ की जाए, कम है। पहले मैच में 3 दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और शानदार वापसी की। हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हलके में नहीं लेंगे। जीत के Heroes में शामिल Rishabh Pant की 89 रन की नाबाद पारी के बारे में उन्होंने कहा - वो शानदार पारी थी। मुझे Headingley में बेन स्टोक्स की पारी याद आ गई। वह बेखौफ होकर खेला और उसकी पारी अविश्वसनीय रही। Shubman Gill ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
That word from the Australian coach
— $HAK_18! (@Shak512) January 19, 2021
"Never ever ever underestimate the Indians "Proud of @BCCI #Proudindian #IndianCricketTeam #Cricket #brisbanetest #AUSvINDtest #RishabhPant #MohammedSiraj #GabbaTest #BorderGavaskarTrophy #IndiavsAustralia #justinlanger #TimPaine #AUSvsIND pic.twitter.com/XubWBLLFGQ