44 साल बाद ये दोनों टीमें इस मैदान पर होंगीआमने-सामने

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब उसका मुकाबला नौ जुलाई को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से होगा | दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है | 44 साल बाद दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी | यही नहीं विश्व कप में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा | दोनों टीमों ने पहली बार 1975 में विश्व कप खेला था और तब से लेकर आज तक दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं हुई हैं | हालांकि विश्व कप में दोनों टीमें सात बार एक दूसरे के खिलाफ खेलीं, जिसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा |
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तब खेले गए कुल सात मैचों में से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है तो न्यूजीलैंड ने चार मैचों में जीत हासिल की | पिछले विश्व कप में भले ही कीवी टीम भारत पर हावी रही, लेकिन इस विश्व कप के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं | विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने इस विश्व कप के ग्रुप स्टेज में नौ में से सात मैचों में जीत दर्ज कर कुल 15 अंकों के साथ टॉप रही है | भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था | वहीं न्यूजीलैंड की टीम के नौ में से सिर्फ पांच मैचों में ही जीत दर्ज और तीन में हार का सामना करना पड़ा | कुल 11 अंकों के साथ कीवी टीम चौथे पायदान पर रही | वनडे क्रिकेट में अगर दोनों टीमें की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है | दोनों के बीच आज तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड को 45 मैचों में विजय मिली | जबकि एक मैच टाइ रहा और पांच मैच रद्द हुए |