टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,ये सलामी बल्लेबाज टी20 सीरीज से बाहर

अगले महीने की छह तारीख से शुरू हो रही भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खेमे के लिए बुरी खबर है | टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल होकर इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं | धवन मुश्ताक अली टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में घायल हो गए | धवन को बाएं घुटने में कट लगा है | BCCI की मेडिकल टीम ने धवन का मंगलवार को मुआयना किया | टीम ने सलाह दी है कि धवन को उनके टांके कटने में और घाव से पूरी तरह से उबरने में कुछ और वक्त लगेगा | इसी के बाद धवन का टी20 टीम से हटने का फैसला हुआ और BCCI ने संजू सैमसन का नाम दिया | बीसीसीआई ने भी धवन की चोट का संज्ञान लेते हुए उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी की घोषणा कर दी है |
अब धवन की जगह टीम इंडिया में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया है | हाल ही में घोषित हुई टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा को आराम नहीं दिया गया था जबकि क्रुणाल पांड्या को टीम में जगह नहीं दी गई | उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है | वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के टेस्ट टीम के विकेट कीपर को दाएं हाथ की ऊंगली में एक फ्रैक्चर निकल आया है | बीसीसीआई की मुंबई स्थित मेडिकल टीम ने साहा का मुआयना करने के बाद सलाह दी कि साहा को सर्जरी करानी चाहिए जिससे उनका यह फ्रैक्चर ठीक हो सके | इसके बाद मंगलवार को साहा का सफल ऑपरेशन हुआ |