ये विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी दक्षिण भारत मे चलाई जाएगी

विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी महाराजा (पैलेस ऑन व्हील्स) की तर्ज पर अब दक्षिण भारत मे भी गोल्डन चैरियेत ट्रेन (Golden Chariot train) चलाई जाएगी | IRCTC ने मंगलवार को यह जानकारी दी | IRCTC के मुताबिक गोल्डन चैरियट के लिए रेल मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार के साथ अनुबंध किया है | 18 कोच की इस लग्ज़री ट्रेन में 44 गेस्ट रूम होंगे जिनमें 84 लोग एकसाथ यात्रा कर सकेंगे | यह भारत की सबसे लग्ज़री रेलगाड़ियों में से एक होगी |
इतना ही नहीं यह ट्रेन इतिहास, संस्कृति और वाइल्ड लाइफ से जुड़े दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा भी कराएगी | जानकारी के मुताबिक गोआ से लेकर बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी जगहों को इसमें शामिल किया गया है | गोल्डन चैरियट की शुरुआत मार्च 2020 से होगी | आपको बता दें कि सभी राज्यों के समक्ष प्रधानमंत्री ने आंतरिक टूरिज्म बढ़ाने का लक्ष्य रखा है | रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी ने कहा कि रेलवे कोशिश करेगा कि भारत की इस बेहतरीन लग्ज़री ट्रेन का किराया लोगो की पहुँच में रहे |
The Golden Chariot Train, traversing through Karnataka and Goa, redefines train travel to provide an enhanced experience for all the passengers.
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) November 19, 2019
For booking, visit: https://t.co/JKgbWR433Lhttps://t.co/mpM6tR42F6 pic.twitter.com/VPctnR4ieP