बारिश की वजह से इंडिया-न्यूजीलैंड मैच रुका

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है | न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में तेज बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रोक दिया | इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए | जिस समय मैच रोका गया उस समय न्यूजीलैंड के लिए रोस टेलर और टॉम लाथम बैटिंग कर रहे थे | गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार के पास गेंद थी | न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे | हालांकि अभी ओवरों में कटौती के आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि काफी समय बचा है |
लेकिन अगर न्यूजीलैंड की पारी 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 पर ही थम जाती है तो इंडिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत लक्ष्य मिलेगा | इसी स्कोर पर बारिश रूकने पर इंडिया के 4 ओवर कम होंगे और उसे 46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे | अगर आज बारिश जारी रहती है तो दोनों टीमों के बीच का मुकाबला बुधवार को शुरू होगा | बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सभी सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे भी है | ऐसी स्थिति में मैच जहां पर रूका था वहां से शुरू हो सकता है |