विराट कोहली के सपोर्ट में आए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक़!

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से जब से विराट कोहली की काबिलियत पर सवाल उठाए हैं, तब से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। एंडरसन की बात पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने चिरप्रतिद्वंदी देश भारत के कप्तान के समर्थन में खड़े हो गए। इंजमाम ने विराट का समर्थन करते हुए एंडरसन को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि एंडरसन को कमेंट करने से पहले भारत में विकेट लेना सीख लेना चाहिए।
इंजमाम ने कहा कि, वो यह सुनकर चौंक गए कि कोई कोहली की बैटिंग पर सवाल उठा रहा है और वो खिलाड़ी जो खुद भारत में विकेट नहीं ले पाता है। इंजमाम ने कहा कि, क्या कोई अपनी बैटिंग सिर्फ इसलिए इंप्रूव करता है कि वो इंग्लैंड में जाकर रन बना सके।
इसे भी पढ़े - कोहली की विराट पारी से खुश हुआ महामानव “गेल”!
इंजमाम ने कहा कि मैच में सिर्फ रन मायने रखता है कि य नहीं कि वह कहां और किसके विरूद्ध बनाया गया है। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली के अंदर रनों की भूख दिखती है।
इंजमाम यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने में दिक्कत होती है तो क्या हम कहें कि उन्हें खेलने नहीं आता है।
इसे भी पढ़े - एंडरसन ने कोहली पर किया कटाक्ष तो मैदान पर अश्विन ने लिया बदला!
अश्विन-एंडरसन विवाद को कुक ने बताया निशाराजनक
इंग्लिश टीम के कप्तान कुक ने अश्विन-एंडरसन विवाद को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ खेल भावना पर ध्यान देना होगा।