न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमो के बीच आज वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें पहली बार विश्व विजेता बनने के इरादे से आज लॉर्ड्स के मैदान पर उतरेंगी | ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी बड़ी टीमों के बाहर हो जाने से दुनिया को इस बार एक नया विश्व विजेता मिलना तय हाे गया है | लॉर्ड्स का मैदान आज इस इतिहास का गवाह बनने के लिए एक बार फिर तैयार है | पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर टिकी हुई है और साथ ही मौसम पर भी है | इस विश्व कप में खराब मौसम के चलते काफी मुकाबले रद्द हुए, जिसका असर टीमों के परिणाम पर भी दिखा है | न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया सेमीफाइनल भी बारिश बाधित रहा था और मुकाबला रिजर्व डे में चला गया था, जहां कीवी टीम ने जीत दर्ज की | दोनों टीमों के खिलाड़ियाें के साथ फैंस भी इसी चिंता में हैं, कहीं बारिश आज उनके लिए विलेन साबित ना हो जाए, क्योंकि आसमान में आज बादल छाए हुए हैं |
ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है | भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक लॉर्डस के मैदान पर बादलों का साया रहेगा | हालांकि रात 10 बजे के बाद बादल छटने की उम्मीद है | रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं हैं, वहीं तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा | दोनों टीमों बीच आज एक रोमाचंक मुकाबला होने की उम्मीद है | फाइनल से पहले दोनों ग्रुप स्टेज में आमने सामने हुए था, जहां मेजबान इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल की थी | न्यूजीलैंड ने भारत को और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया |