बेटे युवराज से पिता योगराज नाराज! कहा “मुझे तो कभी एक कुर्ता तक नहीं दिया”!

हाल ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने शादी रचाई है। उनकी शादी में पिता योगराज का शामिल न होना अपने आप में एक बड़ी बात थी। इस बात ने खूब सुर्खियां भी बटोरी है। लगता है कि इस बात को लेकर योगराज सिंह नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि, वे हैरान है कि पढ़े-लिखे लोग इन साधुओं और डेरे वालों के पीछे भागते हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि, मैं क्या कहूं क्योंकि मेरा खुद का परिवार ऐसा कर रहा है।
इसे भी पढ़े - AUSvsPAK: कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत!
उनके मुताबिक, उन्हें केवल ईश्वर में आस्था है। किसी धार्मिक गुरू में उनकी कोई आस्था नहीं है। योगराज युवी के पत्नी हेजल का नाम बदलकर गुरबसंत किए जाने के भी खिलाफ हैं।
नाराज योगराज ने कहा, मैंने अपने बेटे को क्रिकेट खेलना सिखाया, लेकिन उसने मुझे आज तक एक कुर्ता भी नहीं दिया। जबकि डेरे को कारें दे रहा है।
गुस्साए योगराज ने युवराज से पूछा, क्या किसी बाबा ने उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया, क्या किसी बाबा ने उसके कैंसर का इलाज किया?
इस भी पढ़े - विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले एंडरसन नहीं खेलेंगे चेन्नई टेस्ट! जाने वजह
इससे पहले युवराज ने कहा था, वे बाबा की वजह से दोबारा क्रिकेट मैदान पर लौटने में कामयाब रहे थे।
गौरतलब है, 30 नंवबर को युवी-हेजल की शादी थी, जिसमें योगराज सिंह शामिल नहीं हुए थे।