इतने रुपए का होगा भारत-विंडीज टी-20 मुकाबले का टिकट

मुकाबले को देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट सात सौ रुपए (28 प्रतिशत जीएसटी अलग से) का होगा। इसके बाद पांच-पांच सौ रुपए के अंतर पर दर बढ़कर ढाई हजार तक पहुंचेगी।स्टेडियम के नार्थ और साउथ पवेलियन में बने 32 कारपोरेट बॉक्स (566 सीट), चार वीआईपी लांज (725 सीट) के लिए टिकट की दर को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। यहां टिकट धारक को भोजन और पानी की सुविधा दी जाएगी।
ऐसे में इस टिकट की दर कम से कम चार हजार से शुरू होगी। जहां तक टिकट ब्रिकी का सवाल है ये 12 से 15 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन बिकना शुरू हो जाएंगे। 70 प्रतिशत ऑनलाइन और 30 प्रतिशत ऑफलाइनल ब्रिकी होगी।स्टेडियम के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि कम से कम दरों पर दर्शकों के लिए टिकट उपलब्ध कराए जाए। यूपीसीए के पदाधिकारियों से हुई बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर तमाम प्रस्तावों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बुधवार को टिकट का मूल्य निर्धारित जारी कर दिया जाएगा।
इकाना स्टेडियम में मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने निरीक्षण किया, ताकि मैच के दौरान दर्शकों को कोई असुविधा न हो।