विराट कोहली: पिंक बॉल से इंटरनेशनल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल करते हुए शतक जड़ दिया है,और वह पिंक बॉल से इंटरनेशनल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं | एक दिन पहले ही उन्होंने बतौर कप्तान अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए थे | कोहली का यह कुल 27वां टेस्ट शतक है | 68वें ओवर में ताइजुल इस्लाम की तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए और इसी के साथ पिंक बॉल (Pink Ball) से अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया | उन्होंने 159 गेंदों पर 12 चौके लगाकर यह कमाल किया | भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई | जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट गंवा कर 254 रन बनाए हैं |
अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को हालांकि ठोस शुरुआत नहीं मिली | ऑफ स्टम्प के बाहर लगातार परेशान हो रहे मयंक अग्रवाल इसी तरह की गेंद पर गली में मेहदी हसन मिराज के हाथों लपके गए | मयंक ने 14 रन बनाए | उनका विकेट 26 के कुल स्कोर पर गिरा | रोहित शर्मा (21) को इबादत हुसैन ने एलबीडबल्यू करा भारत को दूसरा झटका दिया | इसके बाद कोहली और पुजारा ने बेहतरीन साझेदारी की | कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की | 137 के कुल स्कोर पर इबादत हुसैन ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगाया | इबादत की गेंद ने पुजारा की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा उछाल और स्विंग लिया, नतीजन गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराकर शादमान इस्लाम के हाथों में चली गई | पुजारा ने 105 गेंदों की पारी में 55 रन बनाए | पुजारा ने अपनी पारी में आठ चौके भी मारे |