AUSvsPAK: कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत!

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 110 औऱ हैंडस्कॉव 64 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इसे भी पढ़े - धोनी के साथ विवादों को लेकर बोले गंभीर – “धोनी बेहतरीन इंसान”!
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरूआत की। रेनॉशां (71) और आक्रामक डेविड वॉर्नर (32) ने शानदार शुरूआत दी। हालांकि उस्मान ख्वाजा कुछ खास नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने। रेनॉशां को वहाब रियाज और वॉर्नर को मोहम्मद आमेर ने आउट किया।
इसे भी पढ़े - विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले एंडरसन नहीं खेलेंगे चेन्नई टेस्ट! जाने वजह
कप्तान स्मिथ का शानदार शतक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 110 रन पर खेल रहे हैं। उन्होंने अपने कॅरियर का 16वां शतक लगाया। स्मिथ ने अपनी पारी में कुल 16 चौके लगाए।