INDvAUS: भारतीय टीम के ये खिलाड़ी उठा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन का लुत्फ

भारत को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 18 जनवरी को तीन मैचों की वन-डे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम के ये खिलाड़ी प्रैक्टिस करने की वजाय मेलबर्न में हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक भी नजर आ रहे हैं। 'हिटमैन' रोहित ने यह फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा 'ऑसी ओपन।' खबर लिखे जाने तक इस इंस्टाग्राम के इस फोटो को पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी है।
रोहित ने इस फोटो को इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जी रही तीन मैचों की वन-डे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पहले वन-डे में टीम इंडिया को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे वन-डे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी।