अनोखी व यादगार यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जाइए “लद्दाख”
medhaj news 21 Nov 16,15:42:55 Tour

अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहें हैं तो लद्दाख में जरूर जाएं। लद्दाख जम्मू और कश्मीर में स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह है जहां बड़ी-बड़ी पहाडियां हैं। यहां जाने से आपकी ट्रिप अनोखी व यादगार हो जाएगी।
स्टोक रंज पर्वतारोहियों के बीच में स्थित है जो बहुत प्रसिद्ध जगह है। इसकी उचाई 11, 845 फुट है, दुनिया भर से लोग यहां आते है, दुनिया के सबसे ऊंचे एवरेस्ट की चढ़ाई करने से पहले लोग स्टोक रेंज की चढ़ाई करते है। इस पर्वत में वे चढ़ाई का अभ्यास करते है।
दूसरी जगह लद्दाख की नुब्रा वैली है, यह बहुत ही खूबसूरत जगह है इसे ‘फूलों की घाटी’ भी कहा जाता है। अगर आप छुट्टी बिताने के लिए कुछ खास जगह जाना चाहते है तो यहां जरूर जाएं।
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...