Bigg Boss 12 : अनूप जलोटा की Ex-Wife ने जसलीन संग रिश्ते को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 12' की सबसे ज्यादा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी सुर्खियां बटोर रही है | घर के अंदर और बाहर अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है | इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बहुत लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी है | अब अनूप जलोटा की पूर्व पत्नी सोनाली राठौड़ ने भी इन दोनों के संबंध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है | बता दें कि अनूप जलोटा ने तीन शादियां की है और सोनाली उनकी पहली पत्नी थीं |
सोनाली ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कहा - मैं अपने पूर्व पति के बारे में क्यो सोचूंगी ? मैं उस रिश्ते से काफी आगे बढ़ चुकी हूं और मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं | मैं सिर्फ अनूप को उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें देती हूं |
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में इस बार एक ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं । इस कंटेस्टेंट का नाम है अनूप जलोटा और उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू । 65 साल के अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं ।इनके रिश्ते पर कई मीम्स, शायरी और जोक्स सोशल मीडिया पर पिछले एक हफ्ते से तैर रहे हैं । प्रीमियर के दौरान अनूप और जसलीन ने बताया था कि वे पिछले 3 साल से रिलेशन में हैं । इस बात को सुनकर जसलीन का पूरा परिवार हैरान है । जसलीन के पिता केसर मथारू का कहना है कि उनके घर में तो मातम छा गया है ।इस बीच टीवी की एक नामी एक्ट्रेस अनीशा सिंह शर्मा ने अनूप जलोटा पर बड़ा इल्जाम लगाया है । इंडिया स्कूप्स को दिए इंटरव्यू में अनीशा ने कहा, 'अनूप मुझसे सेक्सुअल फेवर मांगते थे और बदले में टीवी पर बड़ा रोल दिलाने का वादा किया था । अनूप ने मुझको बिग बॉस में ले जाने का भरोसा भी दिलाया था ।अनीशा सिंह शर्मा ने जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते पर भी बड़ा खुलासा किया है । अनीशा ने बताया है कि जसलीन पिछले साल प्रेग्नेंट हो गई थीं । उन्होंने जसलीन और जलोटा को झगड़ा करते देखा था । झगड़ा इसलिए हुआ था क्योंकि जलोटा, जसलीन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे । बाद में अनीशा को यह पता चला कि जसलीन ने अबॉर्शन करा दिया ।
अनीशा ने ये भी खुलासा किया है कि अनूप को शक था कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं । अनीशा ने कहा 'जलोटा को लगता था कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं और उनका लंदन में कोई ब्वॉयफ्रेंड है । वहीं इस आरोप का जसलीन हमेशा से खंडन करती थीं ।जलोटा, अनीशा को अपने रिलेशन की हर बात बताते थे । रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अनूप ने अनीशा को धमकी भी दी थी कि अगर ये बात किसी और से बताएगी तो उसे मार देंगे । वैसे अनिशा भी हाल ही में विवादों में आ गई थीं जब उनकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं ।