नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को कम्युनिस्ट पार्टी से हटा दिया गया

Nepal के कार्यवाहक प्रधानमंत्री KP Sharma Oli को Communist Party से हटा दिया गया है साथ ही उनकी सदस्यता भी Canceled कर दी गई है। समाचार एजेंसी ANI ने स्प्लिन्टर समूह के प्रवक्ता Narayan Qazi Shrestha के हवाले से इसकी पुष्टि की है। बता दें कि Oli के खिलाफ पार्टी में काफी समय से बगावत के सुर बुलंद हो रहे थे। इससे पहले एनसीपी के अलग गुट के नेता Floral lotus dahl 'प्रचंड' ने शुक्रवार को राजधानी काठमांडो में एक बड़ी सरकार विरोधी रैली निकाली थी। इस रैली में उन्होंने कहा था कि PM KP Sharma Oli द्वारा संसद को अवैध तरीके भंग किए जाने से देश की Federal democratic system के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा था कि Oli ने न केवल पार्टी के संविधान और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है बल्कि Nepal के संविधान की मर्यादा को भी क्षति पहुंचाई है और Democratic system के विरुद्ध काम किया है।
Nepal's Caretaker PM KP Sharma Oli (file photo) removed from ruling Nepal Communist Party by a Central Committee Meeting of the splinter group of the party.
— ANI (@ANI) January 24, 2021
"His membership has been revoked," Spokesperson for the splinter group, Narayan Kaji Shrestha confirmed ANI. pic.twitter.com/6vc91tt03k