फ्रांस में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से फिर से लॉकडाउन लगा

फ्रांस में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया। पूरे फ्रांस में शनिवार को शहर, कस्बें और गांव खाली थे। फ्रांस सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन से बढ़ते संक्रमण को लेकर यहाँ फैसला किया है। कोरोना वायरस से फ्रांस में अब तक 7000 लोगो की मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना से मौत के मामले में फ्रांस अभी 7वें नंबर पर है। फ्रांस सरकार ब्रिटेन में पाए जाने वाले नए कोरोना स्ट्रेन की वजह से ज्यादा चिंतित है। फ्रांस में कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक है। इसके अलावा सोमवार से यूरोपीय संघ के बाहर फ्रांस से आने वाले किसी भी व्यक्ति को देश में प्रवेश करने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, और एक हफ्ते सेल्फ क्वारंटीन रहना होगा।
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा किए गए उपायों की जानकारी देते हुए कहा - इन उपायों को करना आवश्यक है। लेकिन वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ हमें सतर्क रहने की जरूरत हैं।