अलेप्पो में फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी, अभी भी फंसे है हजारों लोग

सीरिया के पूर्वी अलेप्पो में फंसे नागरिकों को अब मुसिबत से बाहर निकाला जा रहा है। उन्हें शहर से बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसमें अभी तक तीन हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- ‘16 दिसंबर’ निर्भया गैंगरेप की चौथी बरसी, हालात ज्यौं के त्यौं!
हालांकि, फ्रांस के विदेश मंत्री और सीरीया में संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत डे मिस्टूरा ने जानकारी देते हुए बता, ‘वहां करीब 50,000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इनमें 40,000 नागरिक शामिल हैं बाकी सभी लड़ाके व विद्रोही हैं। लड़ाकों की संख्या डेढ़ से पांच हजार के बीच है व उनके परिवार भी है।’
वहीं सीरीया में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस की प्रमुख मरियाना गासर ने बताया, ‘करीब 3 हजार लोगों को और 40 हजार से ज्यादा घायलों को बाहर निकाला गया है, इनमें बच्चे भी शामिल हैं।’
इसे भी पढ़ें- प्रभु की ‘हमसफर’ ट्रेन का सफर आज से शुरू, जेब पर यह सफर पड़ेगा थोड़ा मंहगा!