जहरीली शराब-कही साजिश तो नही
medhaj news 11 Feb 19,20:53:03 World

ज़हरीली शराब से अबतक 116 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके है, ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। सरकार अब तक 215 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।कि छापेमारी जारी है। ऐस आई टी टीम गठित हो चुकी है। 10335 लीटर शराब जब्त हो चुकी है।शराब में भी मिलाबट वो जहरीली ये झझकोर देना वाला है |
इस पर राजनीति शरू हो गई है | लोग अपनी रोटी सेक रहे है, विपक्षी दल कह रहा है कि सरकार के संरक्षण में ये धंधा फलफूल रहा है आदि, मगर मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ को साजिश की बू नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोग ओहले भी ऐसा कर चुके है।-arYa