पाकिस्तान ने माना आतंकी है हाफिज सईद

पाक गृह मंत्रालय ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर यह मान लिया है कि हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा है।
दरअसल, जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने अदालत में एक याचिका दायर कर कहा था कि उसे कई महीनों से गैर कानूनी ढंग से हिरासत में रखा जा रहा है। जिसके जवाब में पाकिस्तान गृहमंत्रालय ने माना कि हाफिज आंतकी गतिविधियों में लिप्त हैं।
पत्र में मंत्रालय ने कहा कि सईद को ‘एंटी टेररेज़म एक्ट’ के तहत हिरासत में रखा गया है। हाफिज पर पाकिस्तान में भी अशांति व अस्थिर फैलाने के आरोप है। इस पत्र में मंत्रालय ने माना कि उनके पास इस पर भरोसा करने के कारण हैं कि जेयूडी आतंकी गतिविधियों में शामिल रही है।
पत्र को पाकिस्तान के स्वीकारनामे के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें पाक हाफिज के आतंकी होने की बात स्वीकार कर रहा है। सरकार ने पाकिस्तान में हुए धमाकों के बाद 30 जनवरी को सईद समेत जेयूडी और एफआईएफ के पांच नेताओं को ‘एंटी टेररेज़म एक्ट’ के गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़े-3000 ईंटों के साथ अयोध्या पहूंचे मुस्लिम, कहा राम मंदिर का निर्माण हो...
बता दें, हाफिज सईद पर यूएस ने आतंकी गतिविधियों में शमिल रहने के लिए 10 मिलियन डॉलर (64 करोड़ रुपये) का इनाम भी रखा है।
मेधज न्यूज़ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
...