परिवार की प्रताड़ना से तंग, सोशल नेटर्वक पर मांगी पनाह

परिवार की प्रताड़ना से तंग आ कर सऊदी अरब से भागीक, सोशल नेटर्वक पर आपबीती साझा करके पनाह मांगी, कनाडा में शरण मिली और लंबा सफर तय करके अपने नए ठिकाने पर पहुंची रहाफ अलक्यूनन के चेहरे पर थकान के लक्षण स्पष्ट थे लेकिन उसकी मुस्कुराहट कह रही थी कि अंतत: उसकी मेहनत रंग लाई और अब वह आजादी से जी सकती है। इस्लाम धर्म छोड़ने के बाद परिवार द्वारा हत्या किए जाने के डर से सऊदी अरब से भागी 18 वर्षीय युवती हाफ अल मोहम्मद शनिवार सुबह कनाडा के टोरंटो पहुंचीं। रहाफ मोहम्मद अल कुनुन (18) का टोरंटो के पीयर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने स्वागत किया। कुनुन दक्षिण कोरिया के सियोल से टोरंटो पहुंची है। इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एलान किया था कि वह कुनुन को शरणार्थी के तौर पर शरण देगा। कनाडा ने युवती को शरण देने पर खुशी जाहिर की है।