आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन टिप्स को जरुर करें फॉलो
सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर आईएएस बनना हर युवा की इच्छा जरुर होती है मगर ये सपना हर युवा का पूरा नहीं हो पाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है। इसकी सही से तैयारी करने पर ही उम्मीदवार सफल हो सकता है।
यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र आमतौर पर 21 वर्ष से 32 वर्ष होती है। इस परीक्षा के लिए पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है। अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार परीक्षा दे सकते है।
ऐसे करें शुरुआत
इस परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी होनी चाहिए। परीक्षा का सिलेबस जरुर समझें और उसके अनुसार रणनीति तैयार करें। सिलेबस के मुताबिक ही अध्ययन सामग्री बनाए। हार्डवर्क के साथ मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ मॉक टेस्ट भी देते रहें। अखबार और मैगजीन पढ़ते रहे।
रोज पढ़ाई करें
तैयारी करने के लिए जरुरी है कि रोजाना पढ़ाई की जाए। इसके साथ सिलेबस और किताबों पर नजर रखें। सभी विषयों को रोज समय दें। अपने टॉपिक्स के मुताबिक ही पढ़ाई का समय बांटें। हर दिन एक घंटे के लिए अखबार पढ़ें। करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए अधिक से अधिक पेपर और किताबें बढ़ें।
रिविजन को दें टाइम
परीक्षा के लिए तैयारी करते हुए पढ़ाई के साथ ही रिविजन को भी समय देना जरुरी होता है। जो विषय या टॉपिक पूरे हो चुके है उनका रिविजन समय समय पर करते रहें। तैयारी के लिए जरुरी कि साथ ही नोट्स बनाते रहें।
चैकलिस्ट करें तैयार
सिलेबस की चैकलिस्ट बनाएं और टॉपिक पूरा होने के बाद उस हाइलाइट करें। सिलेबस की चेकलिस्ट बनाने से कोई टॉपिक छूटेगा नहीं।
मॉक टेस्ट जरुर दें
पढ़ाई, रिविजन के साथ जरुरी है कि समय समय पर मॉक टेस्ट देते रहें। मॉक टेस्ट में आए नंबरों के अनुसार ही विषय को देने के लिए समय भी निर्धारित कर सकते है। मॉक टेस्ट से टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।