मनोरंजन

ईशा गुप्ता ने होम आइसोलेशन में होने के बावजूद भी अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की

कोरोना की तीसरी लहर में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ईशा गुप्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी थी कि वो कोविड-19 संक्रमित हो गयी हैं और होम आइसोलेशन में हैं। ईशा ने बताया था कि तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद वो संक्रमित हो गयी हैं और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हैं।

इसके बाद मंगलवार को ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में ईशा सिर्फ एक सफेद शर्ट पहने हुए सोफे में धंसी हुई हैं। आंखें मूंदे हुए वो आराम करने की मुद्रा में हैं। इन तस्वीरों के साथ ईशा ने सिर्फ somehow लिखा है। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है। ईशा के फॉलोअर्स का मानना है कि तस्वीरें होम आइसोलेशन की हैं। ईशा की तस्वीरों को कई यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं, कमेंट्स भी किये जा रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने ईशा की फिगर की तारीफ की है तो कुछ ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। कई फैंस ने तो फायर की इमोजी बनाकर ईशा की तस्वीरों को सराहा है। किसी ने उन्हें गॉर्जस कहा है तो किसी ने हॉट लिखा है। कुछ फॉलोअर्स ने उन्हें कपड़े पहनने की सलाह भी दी है।

ईशा गुप्ता इन दिनों फिल्मों के साथ ओटीटी की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं। 2021 में एमएक्स प्लेयर पर आयी वेब सीरीज नकाब में वो पुलिस अफसर के किरदार में थीं। वहीं, जी5 की सीरीज RejctX में ईशा नजर आयीं। ईशा ने 2012 में इमरान हाशमी के साथ जन्नत 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो राज 3डी और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों में अहम किरदारों में दिखायी दीं। 2019 में ईशा टोटल धमाल में कैमियो में नजर आयी थीं, वहीं वनडे- जस्टिस डिलीवर्ड में ईशा ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी दिखती रही हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button