कोरोना संक्रमण से छह दिन में 129 बच्चे संक्रमित
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में रोज बढ़ रही है। वहीं इस घातक संक्रमण से अब बच्चे भी अछूते नहीं रहे है। जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए है। हालांकि प्रशासन ने अबतक स्कूलों को बंद करने की घोषणा नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस अब राजस्थान के बांसवाडा जिले के स्कूलों तक पहुंच गया है। बीते दो दिनों के आंकड़ों पर गौर करने से पता चलता है कि जिले के सरकारी स्कूल के कई बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है।
सोमवार को जिले की कोविड लैब से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 219 संक्रमित मरीज सामने आए है। चिंताजनक है कि इसमें 53 बच्चे संक्रमित पाए गए है।
बात दें कि कडाईमाल कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के तीन छात्र भी संक्रमण का शिकार हुए है। इससे पूर्व यानी रविवार को भी 27 स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने की सूचना मिली थी। इसमें सबसे अधिक छोटी सरवन के सरकारी स्कूल में एक साथ 15 बच्चे संक्रमित हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 6 दिन में 129 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। वहीं जिले में 24 दिनों में 1802 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है जिसमें अच्छी बात यह भी है कि चिकित्सालय में मरीज बहुत कम ही भर्ती है।